HSSC JBT Jobs: हरियाणा में जेबीटी टीचर की निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
जेबीटी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मेवात कैडर के जेबीटी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
HSSC JBT Vacancy 2024
Organization- HSSC
Post Name- JBT
Vacancies- 1456
Salary/ Pay Scale- As Per Norms
Job Location- Haryana
Last Date to Apply- 21 August 2024
Mode of Apply- Online
Category Haryana Govt Jobs
Official Website- www.hssc.gov.in
Important Dates
आवेदन करने की शुरू तिथि: 12 अगस्त 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2024
Education Qualification
इन पदों के लिए उम्मीदवार 10th, 10+2, .EL.Ed, D.Ed (Special Education), B.EL.Ed or B.A/B.Sc/ B.Com/MA/ HTET/STET धारक होने चाहिए.
Application Fee
जनरल (पुरुष): Rs: 150/-
जनरल महिला (हरियाणा निवासी) : 75/-
SC/BC/EWS: Rs. 35/-
SC/BC/EWS महिला (हरियाणा निवासी) : Rs. 18/-
PwD/एक्स सर्विस मैन: 0/-
Age Limit
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
Vacancy Details
कुल 1456 पदों पर भर्ती होगी.
How to Apply For HSSC TGT Jobs
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर हरियाणा JBT रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से हरियाणा JBT रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अप्लाई करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे.
सभी संबंधी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
1 . लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज सत्यापन
3. मेडिकल टेस्ट