Haryana CET Exam: सीईटी की तैयारियों के लिए HSSC ने की मीटिंग, जल्द होगा एग्जाम

CET Exam Date: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शुक्रवार को मीटिंग कर सीईटी (CET Exam) आयोजित करने के लिए चर्चा की। प्रारंभिक तौर पर चर्चा इस बात पर हुई कि इस परीक्षा के लिए कितने लाख युवा पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा की गई कि अगर एचएसएससी को सीईटी आयोजित कराना पड़ा, तो कितने एग्जाम सेंटर की आवश्यकता होगी। किस तरह की आवश्यकता होगी। इन सभी बिंदुओं पर मंथन हुआ।
उम्मीदवारों को कराना होगा OTR
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को जल्द से जल्द प्रदेश में सीईटी आयोजित कराना है, चाहे यह आयोग खुद आयोजित करे या एनटीए या अन्य किसी एजेंसी से कराया जाए।
CET के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भी कराना होगा। उम्मीद है कि ग्रुप सी के लिए 14-15 लाख युवा पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि ग्रुप डी के लिए 15-16 लॉक युवा पंजीकरण करा सकते हैं।