HSSC ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले में किया बदलाव, अब यह होगा शॉर्टलिस्टिंग का फॉर्मूला

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के पुन: विज्ञापित पदों के लिए आवेदन मांगे। आयोग ने इस बार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले में बदलाव कर दिया है।
 
HSSC ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले में किया बदलाव
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के पुन: विज्ञापित पदों के लिए आवेदन मांगे। आयोग ने इस बार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले में बदलाव कर दिया है। पिछली बार अगर कोई अभ्यर्थी ग्रुप में शामिल सभी श्रेणियों में से एक से ज्यादा श्रेणियोंके लिए पात्र था, तो उसे सिर्फ एक अभ्यर्थी माना जाता था, बाकी बची श्रेणियों के लिए अन्य अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया जाता था।

आयोग ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का जो तरीका अपनाया है उसे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। कोर्ट ने फैसले पैराग्राफ नंबर 61 में लिखा, ‘योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के बारे में आयोग का तर्क भी स्वीकार्य नहीं पाया गया।’

गौरतलब है कि हलफनामे के मुताबिक आयोग ने 401 श्रेणियों का विज्ञापन दिया था जिन्हें 63 समूहों में बांटा गया था, जिसके लिए समान शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता थी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 401 श्रेणियों में से प्रत्येक के लिए आवेदन पत्र भरने के बजाय अभ्यर्थियों को केवल एक श्रेणी भरने का विकल्प दिया था तथा यह अभ्यर्थियों पर निर्भर था कि वे पदों के लिए आवश्यक अपनी योग्यता और अनुभव आदि के अनुसार श्रेणियों/समूहों के लिए आवेदन करें, इसलिए अभ्यर्थियों के लिए पदों की संख्या की कोई सीमा नहीं थी।

अब यह होगा शॉर्टलिस्टिंग का फॉर्मूला

अब आयोग ने दोबारा विज्ञापन देकर आवेदन मांगे हैं, इसलिए अब आगे की शॉर्टलिस्टिंग कैटेगरी वाइज की जाएगी। उदाहरण के लिए ग्रुप नंबर 56 में कैटेगरी नंबर 324 कैनाल पटवारी के 1440 पद हैं। कैटेगरी नंबर 334 लैंड रिकॉर्ड पटवारी के 1213 पद हैं, जबकि कैटेगरी नंबर 335 पीडब्ल्यूडी बीएंडआर पटवारी के 23 पद हैं। इनके लिए शॉर्टलिस्ट इस तरह होगी।

श्रेणी संख्या 324 के लिए 1440:  गुणा 4 यानि 5760 अभ्यर्थियों को उनकी अनारक्षित/आरक्षित श्रेणी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

श्रेणी संख्या 334 के लिए 1213: गुणा 4 यानि 4852 अभ्यर्थियों को उनकी अनारक्षित/आरक्षित श्रेणी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

श्रेणी संख्या 335 के लिए 23: गुणा 5 यानि 115 अभ्यर्थियों को उनकी अनारक्षित/आरक्षित श्रेणी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा क्योंकि कुल पदों की संख्या 30 से कम है।