HPSC HCS Exam: हरियाणा में 21 मई को HCS के इन पदों पर होगी परीक्षा , पुलिस प्रशासन की भी रहेगी तगड़ी निगरानी!

 
हरियाणा में 21 मई को HCS के इन पदों पर होगी परीक्षा
WhatsApp Group Join Now

HPSC HCS Exam: हरियाणा में एचसीएस एवं एलाइड के 100 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 21 मई को प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी।

 पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र सहित 6 जिलों के 341 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

परीक्षा के लिए हर जिले में दो-दो नोडल ऑफिसर एवं कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं, जबकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे।
 

 जिले के उपायुक्त परीक्षा के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी की होगी।


परीक्षा को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। 

बैठक में 6 जिलों के डीसी एवं एसपी ऑनलाइन जुड़े।

 मुख्य सचिव ने आदेश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी एवं जिला स्तर पर आपातकाल मेडिकल सेवाओं के लिए एम्बुलेंस सेवाओं का भी प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें।

 इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर तलाशी एवं जांच के लिए टीमें गठित करना, सीसीटीवी कैमरे लगवाना और हर उम्मीदवार की बायोमीट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करें। 


उन्होंने कहा कि एचपीएससी के प्रश्न पत्र समय पर लेना और स्ट्रांग रूम की निगरानी भी सुनिश्चित करें।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
परीक्षा 21 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। 


प्रातःकाल सत्र में 10 से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन तथा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजे तक सिविल सर्विसेज एपटीच्यूड टेस्ट का आयोजन होगा। 


परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाकर कोचिंग सेंटर एवं फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद करवाई जाएंगी।


मुख्य सचिव ने बताया कि अंबाला जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11,736 उम्मीदवार, फरीदाबाद जिले में 89 परीक्षा केंद्रों में 24,009 उम्मीदवार, गुरुग्राम में 83 परीक्षा केंद्रों में 22,272 उम्मीदवार, करनाल में 47 परीक्षा केंद्रों में 14,667 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।


 इसी प्रकार कुरुक्षेत्र के 42 परीक्षा केंद्रों में 10,920 उम्मीदवार तथा पंचकूला के 39 परीक्षा केंद्रों में 10,056 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में बैठेंगे।