करनाल में किसानों की कैसे गुजरी रात, कोई बैरिकेट तो कोई सो गया फुटपाथ पर, देखिये तस्वीरें

 
करनाल में किसानों की कैसे गुजरी रात, कोई बैरिकेट तो कोई सो गया फुटपाथ पर, देखिये तस्वीरें
WhatsApp Group Join Now

करनाल में किसानों की महापंचायत के बाद रात को लघु सचिवालय के पास ही हजारों की संख्या में किसानों ने डेर डाल दिया।मंगलवार को किसानों और प्रशासन की तीन दौर की बातचीत हुई लेकिन किसानों की एक भी मांग जिला प्रशासन ने नहीं मानी।

किसानों द्वारा गठित 11 सदस्यों की कमेटी ने जिला उपायुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की थी। किसानों की तीन मांग थी जिसके बाद प्रशासन ने कोई मांग नहीं मानी, इसके बाद किसानों ने एक ही मांग की तो प्रशासन ने वह मांग भी नहीं मानी।

तीन दौर की वार्ता विफल होने के बाद किसान नेता वापस अनाज मंडी में महापंचायत में पहुंचे और उसके बाद लघु सचिवालय की तरफ कूच किया। देर रात तक माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन लघु सचिवालय के पास जाकर किसान रुक गए और वहीं पर डेरा डाल दिया।

किसान की रात कैसे गुजरी, देखिये इन तस्वीरें में