हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, 5 लाख नौकरियों की दी गारंटी, बोले- लेटर डाकिया लाएगा

 
अमित शाह की हरियाणा में 5 लाख नौकरियों की गारंटी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 3 रैलियां की। गुरुग्राम के बादशाहपुर से शुरुआत करके उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी और करनाल के इंद्री में दौरे को खत्म किया।

इन रैलियों में शाह ने कहा- राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। वह चुनाव की हार-जीत को रामलला के अपमान से जोड़ रहे हैं।

राहुल गांधी अग्निवीर स्कीम को लेकर झूठ फैला रहे। यह स्कीम सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है। मैं हरियाणा और भारत सरकार की तरफ से गारंटी देता हूं कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी।

शाह ने कहा- किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की जाएगी। हरियाणा में सरकार बनने के बाद यहां की माताओं-बहनों को नरेंद्र मोदी 2100 रुपए का चेक भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में BJP की सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मैं ये गारंटी लेता हूं कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर नहीं।

शाह ने कहा- ये कांग्रेस विकास कैसे करेगी। एक अनार-सौ बीमार हो रखा है। तभी तो हुड्‌डा साहब कहने लगे हैं कि मैं सीएम बनूंगा।

बेटा कहने लगा है आप बुड्‌ढे होने लगे हो, मैं बनूंगा। बहन सैलजा को कहते हैं कि आपके प्रत्याशियों की टिकट काट दी है, आप नहीं बन सकतीं। रही-सही कसर सुरजेवाला ने पूरी कर दी है, उन्होंने भी सीएम बनने का दावा ठोक दिया।