Holiday: मार्च के महीने में छुट्टियों का हुआ ऐलान, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

ऐसे में बैक से जुड़े काम आप करना चाहते है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देख ले। जान लें मार्च महीने मं कब-कब छुट्टी है। मार्च महीने में रमजान का पर्व, ईद उल फितर, ईद, होली समेत कई छुट्टियां है।
2 मार्च, 2025 को रविवार, 7 मार्च कोशुक्रवार (चापचार कुट मिजोरम), 8 मार्च को शनिवार (महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी सभी राज्य), 9 मार्च को रविवार (साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य), 13 मार्च को गुरुवार (होलिका दहन, अट्टुकल पोंगल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल, देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची, तिरुवनंतपुरम) 14 मार्च को होली (धुलेटी/धुलैंडी/डोल जात्रा, त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर अधिकांश राज्य; अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर शामिल हैं।
15 मार्च को शनिवार (होली/याओसांग दूसरा दिन अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल, पटना) 16 मार्च को रविवार (साप्ताहिक अवकाश, सभी राज्य) 22 मार्च को शनिवार ( बिहार दिवस, महीने का दूसरा शनिवार बिहार और देशभर में छुट्टी (सभी राज्य), 23 मार्च को साप्ताहिक अवकाश(सभी राज्य), 27 मार्च को गुरुवार (शब-ए-कद्र , जम्मू, श्रीनगर), 28 मार्च को शुक्रवार (जमात-उल-विदा,जम्मू,कश्मीर), 30 मार्च को रविवार ( साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य), 31 मार्च को सोमवार (रमजान-ईद (ईद-उल-फितर, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर, सभी राज्य)
इन दिनों बैंक और स्कूल बंद रह सकते हैं। हालांकि सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक कैश ट्रांसफर्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स सर्विसेज भी इस्तेमाल कर पाएंगे।