Holiday: 12 और 26 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, बैंक, स्कूल, कार्यालय रहेंगे बंद

किन राज्यों में रहेगी छुट्टी
12 फरवरी को जिन राज्यों में अवकाश की घोषणा की गई है उनमें मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है. इन प्रदेश के राज्यों सरकारों ने सूबे में छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं पंजाब में रविदास जयंती के प्रकाश पर्व पर कई जिलों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
मांस-शराब की दुकानें बंद
प्रकाश पर्व के दिन शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब में मांस और शराब के दुकान को बंद रखने का ऐलान किया गया है. डीसी जालंधर डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.
कब मनाई जाती है रविदास जयंती?
हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है. इस दिन उनके अनुयायी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं.