HKRN Registration 2024: हरियाणा में रोजगार कौशल के लिए निकलेगी बंपर भर्तियां, ऐसे करें फटाफट आवेदन

जून, जुलाई और अगस्त में सारे पद भरे जायेंगे क्योंकि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है इसलिए सरकार का फोकस नौकरियों पर ज्यादा रहेगा और सितंबर में आचार संहिता लग जायेगी इसलिए इससे पहले सरकार जो पद खाली पड़े है उनको भरेगी।
नोट:-बहुत सारे साथियों के मन में हरियाणा कौशल को लेकर काफी सवाल है जैसे कि कुछ साथी ये सोचते है कि हरियाणा कौशल में सिर्फ CET और HTET क्लीयर वाले ही अप्लाई कर सकते है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है इसमें कोई भी अप्लाई कर सकता है और इसमें सिलेक्शन स्कोर के आधार पर होता है
यदि आपकी फैमिली आईडी में इनकम 80000 या 100000 है तो आपको इनकम के 40 नंबर मिलेगे
यदि इनकम 1 लाख से 3 लाख है तो 30 नंबर मिलेगे
यदि इनकम 3 लाख से 5 लाख है तो 20 नंबर मिलेंगे
यदि इनकम 5 लाख से ज्यादा है तो 10 नंबर मिलेंगे
आपको उम्र के 10 नंबर
अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 05 ( आईटीआई की हो सिर्फ उनको मिलेंगे )
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 ( माता या पिता या दोनो की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हो गई हो )
CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10
ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर 10 ( प्रति साल का 1 अंक है और अधिकतम 10 साल तक के अंक मिलेंगे )