HKRN Employees: हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन, ये विधेयक हुआ पारित

  हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी ( सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक 2024 विधेयक विधानसभा में पारित
 
HKRN Employees: हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन, ये विधेयक हुआ पारित 
WhatsApp Group Join Now
 हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी ( सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक 2024 विधेयक विधानसभा में पारित

विधेयक पारित होने से पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विधानसभा में बयान

120000 युवाओं से जो हमनें वादा किया आज वो पूरा हो रहा है

वादें के तहत कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा दे रहे हैं

50000 से अधिक मासिक आय वाले के कर्मचारियों के लिए भी बिल लाकर उनको सेवा की सुरक्षा देंगे

विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के संबद्ध में भी चर्चा की जा रही है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सरकार निकालेगी 

1 अप्रैल 2022 को HKRN लागू किया, पहले ठेकेदारों के पाल पीसकर युवाओं को 3000-5000 रूपये मिलते थे

सेलेक्शन के Criteria के लिए परिवार की इनकम, युवा की उम्र और स्किल क्वालिफ़िकेशन के मार्क्स रख कर हम पारदर्शिता लेकर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जहां अंधेरा है, वहां दिया जलाना कब मना है

तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हीं घर में दिये का प्रकाश दिया

विपक्ष ने कहा कि सरकार में आए तो HKRN बंद कर देंगे, जनता ने उनको परिणाम दे दिया

2 लाख नौकरियाँ इनसे अलग है, वो नौकरी भी हम बिना पर्ची बिना खर्ची के देंगे

पहले ठेकेदार के जरिए लगने पर युवा के भविष्य पर तलवार लटकी रहती थी, ठेकेदार बदलने पर भी भविष्य का खतरा पैदा हो जाता था

HKRN में 37404 यानि 28 प्रतिशत कर्मचारी अनुसूचित जाति के, 41376 कर्मचारी यानि 32 प्रतिशत कर्मचारी पिछड़ा वर्ग से हैं

पहले चौकीदार को 500 रूपये दिए जाते थे उनकी स्थिति को भी हमारी सरकार ने सुधारा

भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय के मामले में जांच चल रही है, किसी भी दोषी को इनमें बख्शा नहीं जाएगा

हमारी सरकार ने कर्मचारियों को 14000 मिनिमम वेजस देना सुनिश्चित किया