हरियाणा में हिसार SDM का अनोखा फरमान, सरकारी कार्यालय में जींस नहीं पहन सकेंगे कर्मचारी
हरियाणा के हिसार में महिला HCS अधिकारी ने सरकारी कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी है। अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवरा को SDM पद पर हिसार में कार्यभार संभाला है। उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।
SDM ने आदेश में कहा कि एसडीएम कार्यालय हिसार में कार्यरल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहनना सुनिश्चित करें। जींस आदि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनकर आएंगे। आदेशों की पालना दृढ़ता से की जाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, HCS अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवार को हिसार के SDM के रूप में पद भार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। अधिकारी ज्योति मित्तल ने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को रफ्तार देने पर जोर दिया।