हिसार में पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा: 8 अवैध पिस्तौल बरामद, हत्या और दुष्कर्म के मामले में जेल में थे

हरियाणा के हिसार में CIA ने बड़ी कार्रवाई की है।
 
हिसार में पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा: 8 अवैध पिस्तौल बरामद, हत्या और दुष्कर्म के मामले में जेल में थे
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार में CIA ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए ने गश्त के दौरा कार्रवाई करते हुए खरड़ अलीपुर-मय्यड़ रोड से बाइक सवार दो युवकों को काबू कर 8 अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों युवक भिवानी जिले के रहने वाले हैं। दोनो आरोपियों पर पहले ही हत्या और दुष्कर्म के मामले दर्ज है।

गश्त के दौरान हुई गिरफ्तारी
CIA प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान खरड़ अलीपुर - मय्यड़ रोड़ मौजूद थी। खरड़ अलीपुर की ओर से एक काले रंग की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए । पुलिस की गाड़ी को आते देख अचानक वापस जाने लगे तो बाइक बंद हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें बाइक और बैग समेत काबू कर लिया है। एक युवक भिवानी के बैराण निवासी कुलदीप और दूसरा युवक भिवानी के ओबरा निवासी सोनू के रूप में हुई।


तलाशी लेने पर मिले अवैध हथियार
जांच अधिकार का कहना है कि नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से पिट्टू बैग में 6 अवैध पिस्तौल 32 बोर, 1 अवैध पिस्तौल 321 बोर और 1 अवैध पिस्तौल 315 बोर कुल 8 अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अवैध पिस्तौल और बाइक को कब्जे में लेकर कुलदीप और सोनू के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


हत्या और दुष्कर्म के मामले में जेल में थे

सीआईए इंचार्ज ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपी सोनू हत्या और कुलदीप रेप के मामले में भिवानी जेल में बंद थे। वहीं इनकी दोस्ती हुई। सोनू ने 2014 में अपने ही गांव के एक युवक की हत्या की थी। अभी ये दोनों आरोपी माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा थे।

 


मध्य प्रदेश से खरीदे अवैध हथियार

उन्होंने बताया कि आरोपियों से अवैध हथियार बारे पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अवैध हथियार लगभग 15 दिन पहले ही मध्य प्रदेश के इंदौर से लगभग 2 लाख रुपए में खरीद कर लाए है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन पर लगे मुकदमों में गवाहों को डराने के लिए इनका उपयोग करने वाले थे।

मामले की गंभीरता से होगी जांच: SP

हिसार SP दीपक सहारन ने कहा है कि आरोपी सोनू को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी सोनू से आगामी पूछताछ की जा रही है आखिर हथियारों की खेप कहां से आई और कहां पर खपाने की तैयारी थी। मामले में आखरी कड़ी तक पहुंचा जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिसार पुलिस लगातार अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है। हिसार पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 60 अभियोग अंकित कर 75 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। जिनसे 60 अवैध हथियार, 103 कारतूस और 5 मैगजीन बरामद की है।