Haryana Weather – हरियाणा में कल बदल जाएगा मौसम, तपती गर्मी से मिलेगी निजात, तीन दिन बारिश

Chaupal Tv, Hisar चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार मौसम अपडेट @10.06.2021 मौसम पूर्वानुमान अनुसार हरियाणा में पिछले तीन दिनों (8जून से 10 जून) से विशेषकर उत्तर पाश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा में राजस्थान की तरफ से तेज धूल भरी खुश्क पाश्चिमी हवाएँ चली है। जिससे राज्य का वातावरण प्रदूषित व...
 
WhatsApp Group Join Now
Haryana Weather – हरियाणा में कल बदल जाएगा मौसम, तपती गर्मी से मिलेगी निजात, तीन दिन बारिश

Chaupal Tv, Hisar

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
मौसम अपडेट @10.06.2021
मौसम पूर्वानुमान अनुसार हरियाणा में पिछले तीन दिनों (8जून से 10 जून) से विशेषकर उत्तर पाश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा में राजस्थान की तरफ से तेज धूल भरी खुश्क पाश्चिमी हवाएँ चली है।

जिससे राज्य का वातावरण प्रदूषित व भीषण गर्म रहा । पिछले तीन दिनों में राज्य के अधिकतर स्थानों का तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस व रात्रि तापमान भी 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 से 6 डिग्री अधिक रहा।

According to the weather forecast, for the last three days (June 8 to June 10) in Haryana, especially in North West and South Haryana, there has been strong dusty dry westerly winds from Rajasthan side.

Due to which the environment of the state remained polluted and horribly hot. In the last three days, the temperature of most places in the state was recorded between 41 to 45 degree Celsius and night temperature was also between 29 to 32 degree Celsius, which was 3 to 6 degrees above normal.

मौसम पूर्वानुमान:-
हरियाणा राज्य में कल 11 जून रात्रि से फिर से हवायों में बदलाव (पाश्चिमी से पुरवाई) होने की संभावना है जिससे राज्य के मौसम में बदलाव संभावित है। वहीं चंडीगढ़ पंचकूला में आज रात को बारिश की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाएँ आने की संभावना से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 12 जून से गरज चमक व हवायों के साथ बारिश शुरू हो जाने की संभावना है।

ये प्री मॉनसून बारिश की गतिविधियां 15 या 16 जून तक भी चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य में सभी क्षेत्रों में बीच -बीच में गरज चमक व तेज हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है।

उतरी हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है जिससे आने वाले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

Haryana Weather – हरियाणा में कल बदल जाएगा मौसम, तपती गर्मी से मिलेगी निजात, तीन दिन बारिश

Haryana Weather – हरियाणा में कल बदल जाएगा मौसम, तपती गर्मी से मिलेगी निजात, तीन दिन बारिश
###$$$#########
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार