Haryana Crime News: हरियाणा में चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार, कल दुकान पर आकर दे गए थे धमकी भरा लेटर, जानिए पूरा मामला

Haryana Crime News: हरियाणा के हिसार में राम चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उनको कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस उनका रिमांड हासिल करेगी, ताकि मास्टरमाइंड और एक अन्य साथी का सुराग मिल सके।
पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइिकल को भी बरामद करना है।
आरोपियों सेक्टर 9/11 हिसार निवासी नसीब, कैमरी निवासी तरुण और टोहाना निवासी जोगिंदर उर्फ जस्सी को गोगा मेड़ी (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है।
मास्टरमाइंड है अनिल हिंदवानी
राम चाट भंडार से फिरौती मांगने वाल मुख्य साजिशकर्ता गांव हिंदवान निवासी अनिल है। उस पर पहले भी मारपीट, लूटपाट और छीनाझपटी के कई केस दर्ज हैं।
अनिल ने नसीब, तरुण, जोगिंदर उर्फ जस्सी और कैमरी रोड हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपा के साथ मिलकर राम चाट भंडार संचालक को जान से मारने की धमकी दे 10 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की योजना राजस्थान में 16 मई को बनाई।
ये थी फिरौती मांगने की योजना
योजना के अनुसार तरुण, जोगिंदर उर्फ जस्सी, संदीप उर्फ दीपा और नसीब बाइक पर राम चाट भंडार पर आए।
जोगिंदर उर्फ जस्सी राम चाट भंडार के अंदर गया और 40 रुपए का टोकन मांगा।
जोगिंदर उर्फ जस्सी ने राम चाट भंडार संचालक को एक पर्ची दी और 2 दिन का टाइम देकर वहां से निकला।
ASI मांगे राम ने बताया कि योजना बनाने के बाद आरोपियों ने 16 मई की शाम को राम चाट भंडार की रेकी भी की।
आरोपी फिरौती मांगने के बांद हिंदवान निवासी अनिल से मिलने गोगा मेड़ी (राजस्थान) चले गए।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और पीछा करते हुए आरोपियों को गोगा मेड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने 10 करोड़ की मांगी थी फिरौती
जानकारी अनुसार 17 मई दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर शहर के राम चाट भंडार पर दो युवक आए।
दो युवकों में से एक ने मास्क लगाया हुआ था, दूसरे ने अपना चेहरा नहीं ढका था।
आते ही उन्होंने दुकान मालिक कुलदीप वर्मा से 2 समोसे का टोकन कटवाया।
पैसे दिए व फिरौती की पर्ची काउंटर पर रखी और फिर पिस्तौल निकालकर कहा कि 10 करोड़ 2 दिन में दे देना।
इसके बाद बिना समोसे लिए ही भाग गए। दोनों दुकान के साथ लगती गली की ओर पैदल चले गए।
50 मीटर की दूरी पर ही उनका तीसरा साथी बाइक लेकर खड़ा था।
आरोपी वहीं से ही भाग निकले।
दुकान पर बैठे देव वर्मा ने बताया कि इसके बाद तुरंत ही उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और पुलिस आई।
कुलदीप वर्मा ने धमकी की पर्ची पुलिस को सौंप दी।
लिखा था धमकी भरी पर्ची
धमकी भरी पर्ची में ये लिखा... हां लाला, या तो 10 करोड़ दे, नहीं तो अगली बारी गोली पीछे मारेंगे, 2 दिन का टाइम है। सोच लिए समझ लिए, बाकी काम माहरा है।