दो दिन पहले लापता हुए सरकारी अध्यापक का अधजली हालत में मिला शव, शव के पड़ा था यह सामान

Chaupal TV, Hisar हरियाणा के जिला हिसार से दो दिन पहले जो सरकारी अध्यापक अचानक घर से लापता हुआ था, उसका शव तोशाम रोड स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के सामने खाली प्लॉट में अधजली अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लापता हुए शख्स के...
 
WhatsApp Group Join Now
दो दिन पहले लापता हुए सरकारी अध्यापक का अधजली हालत में मिला शव, शव के पड़ा था यह सामान

Chaupal TV, Hisar

हरियाणा के जिला हिसार से दो दिन पहले जो सरकारी अध्यापक अचानक घर से लापता हुआ था, उसका शव तोशाम रोड स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के सामने खाली प्लॉट में अधजली अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लापता हुए शख्स के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया। पुलिस को शव के पास से एक चाकू, बीड़ी का बंडल व 2 टीके, एक सीरींज और प्लास्टिक के दो ढक्कन भी पड़े मिले हैं। वहीं अजीत की मोटरसाइकिल भी खड़ी थी।

The body of a government teacher who suddenly went missing from the house two days ago from district Hisar, Haryana, was found lying in a charred condition in an empty plot in front of Siddharth International School, Tosham Road. On receiving the information, the police reached the spot and called the family members of the missing person for identification. The police also found a knife, a bundle of bidis and 2 vaccines, a syringe and two plastic lids lying near the dead body. Ajit’s motorcycle was also parked there.

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर जब एडवोकेट अनूप मौके पर पहुंचे तो शव को देखकर होश खो बैठे। दरअसल शव दो दिन पहले लापता हुए उनके छोटे भाई अजित का था। उन्होंने बताया कि सूर्य नगर स्थित अपने घर से उनका छोटा भाई अजित वीरवार शाम 7:30 बजे बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं आया।

दो दिन पहले लापता हुए सरकारी अध्यापक का अधजली हालत में मिला शव, शव के पड़ा था यह सामान

उसकी तलाश में उन्होंने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों में फोन कर पता किया, लेकिन कहीं कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद अब पुलिस ने अधजली अवस्था में शव मिलने की सूचना दी। इसकी शिनाख्त करने पर यह उनके भाई का ही शव निकला।

जानकारी के अनुसार अजीत सिंह चिकनवास के सरकारी हाई स्कूल में साइंस के अध्यापक थे। मृतक अजीत शादीशुदा थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवाया है। मौके पर एसपी और डीएसपी अभिमन्यु लौहान पहुंचे और उन्होंने टीमें बनाकर मामले में जांच के आदेश दिए।