Hisar News: हरियाणा सरकार का हिसार वासियों को बड़ा तोहफा, 72 करोड़ की 13 परियोजनाओं की सौगात

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने हिसार के लोगों को 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है।
 
हरियाणा सरकार का हिसार वासियों को बड़ा तोहफा,  72 करोड़ की 13 परियोजनाओं की सौगात
WhatsApp Group Join Now

Hisar Newsहरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने हिसार के लोगों को 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास डीसी प्रदीप दहिया ने किया। डीसी दहिया ने कहा कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। ताकि इसका लाभ लोगों को जल्द मिल सके।


6 परियोजनाओं का उद्घाटन

हिसार में 72 करोड़ की लागत से तैयार परियोजनाओं में 701.66 लाख रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच में पुल, 1354.12 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा रोड, 658.61 लाख रुपए की लागत से सीसर से भाटोल रोड, 2781 लाख रुपए की लागत से 15 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 238.08 लाख रुपए की लागत से मेंहदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की इमारत और 268.9 लाख रुपए की लागत से जींद-बरवाला-अग्रोहा-आदमपुर रोड को तैयार किया गया है।

7 परियोजनाओं का शिलान्यास

गांव सातरोड कलां में पीएचसी, एसडीएच बरवाला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) , सिविल अस्पताल हांसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और मंगाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सीसवाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और बेरी अकबरपुर गांव में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के स्कूल व छात्रावास भवन को तैयार किया जाएगा।