Himani Hatyakand: हिमानी हत्याकांड में आरोपी सचिन के पिता का खुलासा..

हालांकि सचिन की मां बाहर नहीं आना चाहती, सचिन की मां का कहना है कि मैं नहीं बताना चाहती कि हिमानी के हत्यारे सचिन ने उसकी कोख से जन्म लिया है।
सचिन के पिता ने कहा कि यह यह उनका इकलौता बेटा है। लेकिन उसने लव मैरिज की तो सबसे उसके रिश्ते बिगड़ गए. जिसके बाद उसे बेदखल कर दिए।
सचिन के पिता ने कहा उसकी बुआ उसे बहुत प्यार करती थी। गांव में तो उसका सिर्फ बचपन ही बीता। उसने गांव के स्कूल से 5वीं तक पढ़ाई की। फिर बुआ आई और उसे अपने साथ रोहतक ले गई।
वह बोलीं कि अब सचिन उसके साथ रहकर पढ़ाई करेगा। सचिन 5वीं के बाद बुआ के पास रोहतक के सांघी गांव में चला गया। 12वीं तक की पढ़ाई उसने वहीं से पूरी की। घर तो वह कभी-कभार छुट्टियों में आता था।
सचिन के पिता ने कहा कि सचिन ने 10 साल पहले कोर्ट में लव मैरिज कर ली। हमें कुछ पता नहीं था। हम जाट हैं और लड़की वैश्य समाज से है। वह दिल्ली के नांगलोई की थी। सचिन और उसकी मुलाकात कैसे हुई, बात शादी तक कैसे पहुंची, हमें उसने कुछ नहीं बताया।
बता दें कि सचिन ने भी अपना गुनाह कबूल कर दिया है। फिलहाल पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है।