Haryana: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की हालत गंभीर
हरियाणा के पानीपत एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी घायल हो गए। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।
कार ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर 29 पार्ट 2 में फ्लोरा रोड पर हुआ। सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही लाल क्रेटा कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गया और कार चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ आगे चला गया।
4 और लोगो को मारी टक्कर
पहली टक्कर के बाद कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद उसने रेहड़ी पर खाना खा रहे 2 युवकों को रौंदा और फिर दूसरी दिशा में जाते हुए एक अन्य बाइक पर सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में कुल 5 लोग गंभीर घायल हो गए।
लोग बोले- नशे में था ड्राइवर
मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को काबू कर लिया। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि कार ड्राइवर नशे की हालत में था। जब लोग उसे पीट रहे थे तो वह कह रहा था कि उसे चक्कर आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने उसको पीटते हुए बचाया।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद कार चालक एक दूसरे कारोबारी की गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया। वहीं पांचों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।