Haryana Employee: हरियाणा हाईकोर्ट ने दी 13 हजार कर्मचारियों को बड़ी राहत, देखिए कोर्ट का फैसला

प्रेस कांफ्रेंस में HKRN में तैनात 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को निकाले जाने वाले मुद्दे पर सीएम सैनी ने फिलहाल स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की गई है। नई भर्तियां भी जल्द निकाली जाएगी।
24 हजार नए कर्मचारियों की हुई भर्ती
सरकार ने पिछले दिनों 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की है। अब उनकी नियुक्ति के लिए HKRN में तैनात 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। कुछ जिलों में कर्मचारी हटाए भी गए हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में सेक्टर 17 पंजाब नेशनल बैंक को 401 करोड़ रुपये की राज्य सरकार की गारंटी प्रदान करने के लिए घटनोपरांत को मंजूरी दी गई।
इसमें उत्तर हरियाणा बिजली निगम की लेटर ऑफ क्रेडिट सुविधा को पूरा करने के लिए 101 करोड़ रुपये की नवीनीकृत कैश क्रेडिट सीमा/डब्ल्यूसीडीएल और 300 करोड़ रुपये की नई सीमा (कुल राशि 401 करोड़ रुपये) को मंजूरी शामिल है।
बजट में आएगी यह योजना
हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में कल निर्णय लिया गया कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की लाडो लक्ष्मी योजना बजट में आएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस योजना के लिए तैयारी चल रही है।
कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। CM का कहना है कि इस बारे में मंत्रिमंडल को अधिकृत कर दिया गया है। बहुत जल्द ही बजट सत्र की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।