Haryana Rain Alert: हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना, देखें मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Rain Alert: मौसम ने फिर से करवट ली है। पिछले कई दिन से दिन के समय हो रही गर्मी से अब राहत मिलेगी। यह पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही हुआ है। शुक्रवार को जहां शाम के समय कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई वही आज सुबह 4 बजे से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, चरखीदादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज हवाएं के साथ तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।
मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 19 मार्च को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। दो पश्चिमी विक्षोभों के एक साथ सक्रिय होने से 19 से 21 मार्च के बीच बारिश की सम्भावना है।