Heatstroke: देशभर में 16000 लोगों को हीटस्ट्रोक, अब तक 60 लोगों की हो चुकी है मौत

देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में हीटस्ट्रोक का खतरा भी लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी वजह से देश में अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च के बाद से हीटस्ट्रोक के कारण 32 लोगों की और सस्पेक्टेड हीटस्ट्रोक से 28 लोगों की मौत हो गई है। 
 
Heatstroke: देशभर में 16000 लोगों को हीटस्ट्रोक, अब तक 60 लोगों की हो चुकी है मौत
WhatsApp Group Join Now

Heatstroke: देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में हीटस्ट्रोक का खतरा भी लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी वजह से देश में अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च के बाद से हीटस्ट्रोक के कारण 32 लोगों की और सस्पेक्टेड हीटस्ट्रोक से 28 लोगों की मौत हो गई है। 

22 मई को आंध्र प्रदेश और राजस्थान के कोटा में दो सस्पेक्टेड मौतों की खबर सामने आई। इसके अलावा इस साल 1 मार्च से अब तक देश में 16,344 सस्पेक्टेड हीटस्ट्रोक के मामले देखे गए हैं, जिसमें अकेले 22 मई को 486 संदिग्ध हीटस्ट्रोक के मामले सामने आए। बता दें कि हीटस्ट्रोक एक मेडिकल कंडीशन है, जिसमें शरीर बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है।

ब्रेन, लीवर और किडनी जैसे जरूरी ऑर्गन ठीक ढंग से काम नहीं कर पाते, इसके बाद जीवन खतरे में पड़ जाता है। गर्मी से मौत और हीटस्ट्रोक के मामले को नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नही है। ऐसे में हीटस्ट्रोक से बचने के लिए चेतावती भी जारी की गई है।