हरियाणा में यौन शोषण केस में SDM गिरफ्तार, मसाज के लिए बुलाए व्यक्ति से गनपॉइंट पर गलत काम कराया
पीड़ित ने एससी आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश पर लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद कुलभूषण बंसल को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद हिसार के सिविल लाइन में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।
दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे
हांसी में एसडीएम के पद पर तैनात रहे एचसीएस अफसर कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न का आरोप लाया था।
पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का कार्य करता है। आरोपी अफसर ने मसाज करवाने के बहाने उससे प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई। जब उसने विरोध किया तो पिस्तौल से उसे डराया। लेटर के साथ पीड़ित का वीडियो भी उच्च अधिकारी को भेजा है। इस वीडियो में अधिकारी गलत काम करता हुआ दिख रहा है।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि विरोध करने पर अफसर ने उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। वह इन धमकियों से बहुत परेशान हो चुका है। इसके बाद हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई और मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग से मंगवाकर कार्रवाई की।