Hayana AIIMS: हरियाणा के इस जिले में स्थापित हो रहा है एम्स, जानिये कितनी आएगी लागत, कितनी जमीन पर होगा निर्माण ?

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि एम्स, रेवाड़ी की स्थापना के लिए 208 एकड़ भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वही पंडित नेकी राम शर्मा, राजकीय मेडिकल कॉलेज, भिवानी में 535.55 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।
उन्होंने आज यहां प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री अमित खरे द्वारा बुलाई गई वर्चुअल बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से एम्स रेवाड़ी के लिए जल्द से जल्द भूमि का कब्जा लेने का अनुरोध किया है।
श्री संजीव कौशल ने आगे कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचित किया है कि नए एम्स की स्थापना के लिए स्थल पर निवेश-पूर्व गतिविधियों को करने के लिए एचआईटीईएस को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसका निर्माण कार्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चुनी गई कार्यकारी एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि पं. नेकी राम शर्मा, जीएमसी का कार्य प्रगति पर है और अब तक 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि भिवानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र प्रायोजित योजना "मौजूदा / रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना" के चरण-1 के तहत की जा रही है, जिसके अनुसार मौजूदा जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड किया जाएगा।
इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में फंड सांझा किये जायेंगे। अब तक 277.55 करोड़ रुपये के फंड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द 207.93 करोड़ रुपए की शेष राशि जारी करने का आग्रह किया।