HAU Hisar: हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने जारी किया ये नोटिस

 
 HAU Hisar: हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने जारी किया ये नोटिस
WhatsApp Group Join Now
 

HAU Hisar: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में एक वर्षीय ‘कीटनाशी एवं उर्वरक का डिप्लोमा’ में एडमिशन लेने हेतु दिनांक 13.01.2025 को कृषि महाविद्यालय, हिसार के कांफ्रेंस रूम में 10:30 बजे तक उपस्थिति दर्ज करें |

इस डिप्लोमा के आधार पर कीटनाशक एवं खाद की दुकान के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता हैं |

इस डिप्लोमा की क्लासेज प्रत्येक शनिवार एवं रविवार (9 से 5 बजे तक) को लगती हैं | यह दो सेमेस्टर का डिप्लोमा हैं, एक सेमेस्टर की फीस 20,000 रूपये है | न्यूनतम योग्यता बारहवी पास है | पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में की जाएगी| 75 प्रतिशत क्लासेज लगाना अनिवार्य है |

जरुरी दस्तावेज 
1. एप्लीकेशन फॉर्म 
2. ⁠आधार कार्ड 
3. ⁠दसवीं का सर्टिफिकेट 
4. ⁠बारहवी का सर्टिफिकेट 
5. ⁠डोमिसाइल सर्टिफिकेट 
6. ⁠कास्ट सर्टिफिकेट 
7. ⁠रजिस्ट्रेशन फीस  (20,000 रूपये)
8. ⁠कलर फोटो