हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?

 
हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के विशाल जूड को शायद ही आज कोई न जानता हो. करनाल जिले के रहने वाला विशाल जूड आज ऑस्ट्रेलिया की जेल में है. विशाल की रिहाई को लेकर भारत में पूरजोर प्रदर्शन हुए थे. लेकिन अब भारतवासियों की मेहनत रंग लाने जा रही है. विशाल जूड ऑस्ट्रेलिया की जेल से जल्द रिहा हो जाएंगे।

हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?
बता दें कि विशाल वहां स्टडी वीजा पर गए थे लेकिन सिडनी के हैरिस पार्क में हुए एक प्रदर्शन में तिरंगे की रक्षा के लिए वो खालिस्तानियों से भिड़ गए थे. इसी के बाद से पिछले करीब साढ़े 4 महीने से विशाल सिडनी की जेल में है और उन पर वहां कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है. लेकिए अब विशाल बेगुनाही को लेकर देश व प्रदेश के लोगों की मेहनत रंग लाई है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट ने माना है कि वे बेगुनाह और वो 15 अक्टूबर को रिहा कर दिए जाएंगे।

हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?

क्या था पूरा मामला
बता दें कि 24 साल के विशाल हरियाणा के करनाल जिले में गांव कलेडी के रहने वाले हैं लेकिव परिवार समेत वे आजकल कुरुक्षेत्र में रह रहे है. विशाल स्टडी विजा लेकर पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। 2020 के आखिरी महीनों में ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग जगहों पर किसान आंदोलन को लेकर खालिस्तानी जुलूस और प्रदर्शन कर रहे थे तब पर्थ, सिडनी और मेलबर्न जैसे शहरों से भी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां पर खालिस्तानियों ने भारतीयों के व्यापार और दुकानों पर हमले किए गए व भारतीय तिरंगे की बेअदबी की.

हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?
जिसका विशाल व उसके तीन दोस्तों ने जमकर विरोध किया और बदले में उनके साथ मारपिटाई भी हुई. बता दें कि कोर्ट में विशाल के वकील ने विशाल के वकील ने कोर्ट में एक वीडियो दिखाया भी दिखाया जो सिडनी के क्वेकर्स हिल का है। वीडियो दिसंबर 2020 का है, जहां भारत के किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने विशाल पर हमला कर दिया था।

हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?

इस वीडियो में विशाल तिरंगा फहराते हुए दिख रहे हैं और ये भी दिख रहा है कि विशाल को घेरकर उसपर हमला कर रहे हैं व उस वीडियो में प्रदर्शनकारी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गालियां दे रहे हैं.

हरियाणा का विशाल जूड 15 अक्टूबर को होगा रिहा, जानिये क्या है मामला ?
बता दें कि पुलिस व वहां की मीडिया द्वारा रचा यह नेरेटिव अब घराशाही हो गया है. व कोर्ट ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि विशाल किसी प्रकार से गिल्ट नहीं है.