हरियाणा के रानियां विधानसभा की दोबारा मतगणना को लेकर बड़ी अपडेट, बीच में रुकी रिकाउंटिंग
Jan 9, 2025, 15:02 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में सिरसा की रानियां विधानसभा की दोबारा मतगणना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस पर कांग्रेस उमीदवार सर्व मित्र ने एतराज जताया है। उन्होनें कहा कि सरकार कि मिली भगत से रीकाउंटिंग हो रही है।
फिलहाल रीकाउंटिंग का कार्य बिच में रोका गया है। अभी तक पूरी तरह से रीकाउंटिंग नहीं हो पाई है। मात्र एक EVM और VVPT के मिलान के बाद ही सर्व मित्र कम्बोज ने कहा मैं इस प्रक्रिया से संतुस्ट नहीं हूं।
100 वोट डालने कि मॉक पोल की प्रशासन ने बात की थी। सर्व मित्र ने असंतुस्ट होकर एतराज जताया और रीकाउंटिंग को बन्द कर दोबारा कोर्ट में जाने का किया ऐलान है।