हरियाणा के छोरे मनीष नरवाल ने पैरालंपिक में किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर मेडल

 
हरियाणा के छोरे मनीष नरवाल ने पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के छोरे मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल  (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। मनीष नरवाल इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे। 

बता दें कि 22 साल के मनीष नरवाल शुरुआत में फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष को एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकीं।

मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया। नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।

नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं। मनीष नरवाल के शिरवाल मेडल जीतने पर उसके माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनीष ने आज देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि उन्हें गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन आगे और भी बहुत मौके मिलेंगे और मनीष और भी अच्छा करेगा।