हरियाणा के कैथल में चला सरकारी पीला पंजा, इन गांवों में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई

हरियाणा के कैथल में सरकार का पीला पंजा चला है। यहां जिला नगर योजनाकार (DTP) कार्यालय ने जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है।
इन जगहों पर हुई कार्रवाई
DTP ने सांपन खेड़ी कॉलोनी में अवैध चारदीवारी, सीवरेज और एक दुकान को गिराया है। वहीं नरड़ गांव में अवैध फॉर्म हाउस कॉलोनी की चारदीवारी और सड़कों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा पट्टी चौधरी क्षेत्र में भी अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की गई।
डीटीपी की तरफ से जानकारी दी गई के पहले इन कॉलोनियों के भू-स्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को HDR एक्ट 1975 के तहत नोटिस दिया गया था। उन्हें निर्माण रोकने और अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन न तो निर्माण रुका और न ही कोई अनुमति ली गई।
बता दें कि DTP के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।