हरियाणा के झज्जर में मां ने की थी 2 साल के बेटे के सामने पिता की हत्या, बेटे ने बड़ा हो अब ऐसे लिया बदला

हरियाणा में एक मामला सामने आया है यहां झज्जर जिले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 2 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग इतनी जबरदस्त थी के एक व्यक्ति को 2 गोलियां लग गईं जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरा व्यक्ति बच निकला.
झज्जर जिले के गांव छुड़ानी के युवक अनूप ने इस वारदात को अंजाम दिया. असल में वह कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से बाहर आया था।
दरअसल मामला कुछ यों हुआ के 2002 में खुद अनूप की मां ने 2 लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी थी। उस वक्त अनूप छोटा था दो साल का था। लेकिन बड़ा होने के बाद उसके मन में बदले की भावना जाग गई।बस इसी को लेकर देर शाम उसने बदले की आग में बीच बाजार में 2 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जानकारी के लिए बता दें कि 2002 में अनूप के पिता की हत्या उसी की मां ने दो लोगों के साथ मिलके की थी. हालांकि इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ के हत्या क्यों की थी, लेकिन इसकी सजा काट रहे अनूप की मां व दो लोग जेल से 2016 में आए थे.
इस दौरान अनूप बड़ा हो रहा था, और गलत संगत में था, जिसके कारण वह भी तिहाड़ जेल में था, अब अनूप को मौका मिला तो उसने गांव के ही दो लोगों पर फायरिंग कर बदला लेने की कोशिश की. हालांकि अनूप की मां कहां है इस बात भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.