हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट इन 5 राज्यों के लिए शुरू होंगी प्लाइट्स, 3 घंटे में पहुंचेंगे गुजरात, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

 
हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट इन 5 राज्यों के लिए शुरू होंगी प्लाइट्स, 3 घंटे में पहुंचेंगे गुजरात, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। नए साल यानि 2025 की शुरूआत में हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू हो सकती है। प्रदेश के इस पहले एयरपोर्ट से लोगों को काफी फायदा होगा। 
 
दरअसल हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशल एयरपोर्ट (Hisar Airport) का लाइसेंस बनकर तैयार हो गया है और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑप इंडिया जल्द ही इसे जारी कर सकती है। जिसके बाद इस एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होगीं और लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा।

5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा
पहले चरण में इस एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसमें हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और अयोध्या के लिए हवाई उड़ान शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार हिसार एयरपोर्ट से सबसे पहले अयोध्या के लिए हवाई उड़ान शुरू करेगी। ऐसे में तीन से चार घंटे में लोग अब पड़ोसी राज्यों में पहुंच पाएंगे। 

रात में भी लैंड करेंगे हवाई जहाज 
हिसार एयरपोर्ट देश का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे। इस एयरपोर्ट पर 1300 एकड़ जमीन पर ड्राई और कार्गो पोर्ट विकसित होगें। यहां पर अभी 10 हजार फीट लंबे रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब जल्द ही इस एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होगी। जिसका फायदा  हरियाणावासियों और आसपास के राज्यों को भी मिलेगा।