हरियाणा में बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड का हुआ नामकरण, जानिए पूरी डिटेल

 
हरियाणा में बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड का हुआ नामकरण, जानिए पूरी डिटेल
WhatsApp Group Join Now
बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड का नामकरण पूर्व विधायक स्व. नफे सिंह राठी नाम से होगा। बहादुरगढ़ नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया है। दरअसल, शुक्रवार को हुई नप की बैठक में  नजफगढ़ रोड का नाम स्व. नफे सिंह राठी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। जिसे नगर परिषद के सभी बोर्ड मैंबरों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से पास किया।

बता दें कि नप की बैठक में वार्ड नंबर 16 की पार्षद ज्योति नरेंद्र राठी ने नजफगढ़ रोड का नाम स्व. नफे सिंह राठी के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे नगर परिषद के सभी बोर्ड मेंबरों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से पास किया। ।

पार्षद ज्योति नरेंद्र राठी के इस प्रस्ताव पर वार्ड नंबर 15 से पार्षद प्रीति राठी, पार्षद रमन यादव, जितेंद्र राठी, पार्षद बिजेंद्र दलाल, संदीप अहलावत, पार्षद मोहित राठी आदि समेत सभी पार्षदों ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से शहर के सभी 31 वार्डो का समान रूप से विकास करना और शहर वासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायुक्त उपलब्ध कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता