हरियाणा में युवक दिनदहाड़े युवक की हत्या, 8-10 यवकों ने चाकू से किया हमला

 
हरियाणा में युवक दिनदहाड़े युवक की हत्या
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के हिसार में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शहर के 12 क्वार्टर रोड पर नलका चौक के पास 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सागर उर्फ बच्ची के रुप में हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

सागर को घायल हालात मे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सागर के दोस्त के अनुसार सागर उर्फ बच्ची आदर्श नगर में रहता था। वह अपने 3-4 साथियों के साथ नलका चौक पर खड़ा था। 

इसी दौरान  8 से 10 युवक तेजधार हथियार और लाठी डंडो से हमला कर दिया और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों को देख सागर के दोस्त भाग गए। लेकिन हमलावरों ने सागर को पकड़ उसके पेट के नीचे चाकू मार दिया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।