Haryana Youth Dead USA: हरियाणा के कैथल के युवक को मारी डोंकर्स ने गोली, वीडियों से हुई पहचान

 
 Haryana Youth Dead USA: हरियाणा के कैथल के युवक को मारी डोंकर्स ने गोली, वीडियों से हुई पहचान
WhatsApp Group Join Now

Haryana Youth Dead USA: हरियाणा में इस डंकी रुट ने न जाने कितने घर बर्बाद कर दिए. कुछ का पता चला कुछ लापता हो गए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है कैथल के मटौर गांव से, यहां से डंकी की राह से अमरीका के लिए निकले एक युवक डंकी राह से 2 साल से गायब था. लेकिन अब जानकारी मिली है कि उसे अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे।

ऐसे हुआ खुलासा 

असल में अमेरिका से जबरन वापस भेजे गए 104 भारतीयों के बाद कई लोगों ने राह की डंकी की वीडियो वायरल की. उस वायरल वीडियो में एक वीडियो में युवक रास्ते में पड़ा हुआ नजर आता है. जिसके बाद परिवार ने वीडियो देख के पहचाना की यह उनका 2 साल से लापता हुआ लड़का है जो 2023 दिसंबर में अमेरिका के लिए निकला था.

पिता और भाई ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। उसमें देखकर ही उसकी पहचान की थी। परिजन ने ये भी बताया कि डंकी रूट से अमेरिका गए युवकों से बात की तो पता चला कि पैसे न मिलने पर डोंकर ऐसे ही गोली मार देते हैं। पनामा के जंगल में पुलिस भी नहीं आती। ऐसे लोगों की लाश भी वहीं पड़ी पड़ी कंकाल हो जाती है।

मलकीत कैथल के गांव मटौर का रहने वाला था। मलकीत के पिता सतपाल बताते हैं, 'मैं किसान हूं। बेटे ने पॉलिटेक्निक किया था। वह अमेरिका जाकर नौकरी करना चाहता था। उसने एक एजेंट से मुलाकात की। एजेंट ने उसे कहा कि 40 लाख रुपए लगेंगे। वह उसे अमेरिका पहुंचा देगा। एजेंट ने 25 लाख एडवांस ले लिए।