Haryana : हरियाणा के हिसार में युवक ने किया सुसाइड; शादी का झांसा दे रही थी महिला, बहादुरगढ़ बुला किया टॉर्चर

करीब 7-8 महीने से पटेल नगर निवासी रीना के साथ उसके बेटे अफेयर चल रहा था। इनकी काफी दिनों से फोन पर बातचीत व मैसेज चलते थे। सूरज कुछ दिनों से रीना से काफी परेशान था। रीना उसको बार-बार शादी का झांसा देती थी। शादी का झांसा देकर रीना ने 5 नवंबर को बहादुरगढ बुलाया था।
परिजनों ने युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का केस दर्ज किया गया है।
चौखट से लटका मिला
राजरानी ने बताया कि सूरज ने बुधवार देर शाम को घर में कमरे की चौखट व रोशनदान में परना से गले में फंदा लगा लिया। सभी परिजनों ने मिलकर उसे तुरंत फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां पर उसकी मौत हो चुकी थी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। पुलिस ने मृतक की मां राजरानी के बयान पर आरोपी महिला रीना के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
दे रहे थे धमकियां
मृतक की मां राजरानी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि रीना का पति राजकुमार, देवर सोनू व जेठ सुनील ने कई बार धमकियां दी थी कि तुने हमारे घर को खराब कर दिया है।
सूरज ने घर पर आने बाद कहा था कि रीना ने उसको काफी टॉर्चर कर रखा है। सूरज को काफी समझाया था, लेकिन रीना के बहुत ज्यादा टॉर्चर करने के कारण सूरज ने आत्महत्या की है।