हरियाणा में महिला का पड़ोसी से चल रहा था अफेयर: ब्लैकमेल करने लगा तो पति संग मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही हत्यारों का पता लगा लिया।
 
हरियाणा में महिला का पड़ोसी से चल रहा था अफेयर: ब्लैकमेल करने लगा तो पति संग मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही हत्यारों का पता लगा लिया। पुलिस के अनुसार मृतक राकेश का महिला के साथ अफेयर चल रहा था। जब उसके पति को अफेयर के बारे में पता चला। तो उसने पत्नी के साथ मिलकर युवक को जान से मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की गली नंबर 1 में मंगलवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश (35) के तौर पर हुई।

रात को घर से निकला था
राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था। देर रात सभी घर पर थे। इस बीच राकेश काफी समय तक किसी के साथ फोन पर बात करता रहा। इस दौरान परिजन सो गए।

राकेश रात को कब घर से निकला, किसी परिजन को पता नहीं चला। सुबह उनको पता चला कि राकेश की हत्या कर दी गई है और शव फाजिलपुर में गली 1 में झाड़ियों में पड़ा है। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी

पति-पत्नी को पुलिस ने दबोचा
राकेश के ब्लाइंड मर्डर के मामले में छानबीन में लगी पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही ज्ञान नगर में रहने वाले शंकर व इसकी पत्नी अंजू को गिरफ्तार कर लिया। शंकर की राकेश के साथ जान पहचान थी। इस बीच राकेश के शंकर की पत्नी से संबंध बन गए। अंजू के साथ प्रेम ही उसकी हत्या का कारण बन गया।

अंजू के संपर्क में ऐसे आया राकेश
सोनीपत के सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल सिंह ने बताया कि अंजू का पति शंकर जम्मू में ड्राइवर का काम करता है। उसकी राकेश के साथ पहचान थी। राकेश उसके पड़ोस में ही रहता था। शंकर सैलरी के पैसे घर भेजने के लिए राकेश को पेटीएम करता था। राकेश रुपए देने घर जाता था और इसी बीच उसका शंकर की पत्नी अंजू के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। एक दिन जब शंकर अपनी पत्नी अंजू को कॉल कर रहा था तो बार-बार अंजू का फोन बिजी आ रहा था। शंकर को अपनी पत्नी पर शक हुआ।

शंकर ने घर आने के बाद अपने स्तर पर पड़ताल की। उसने अंजू से भी सख्त लहजे में पूछताछ की तो पत्नी अंजू ने खुलासा किया कि वह राकेश से फोन पर बात करती है। इसके बाद शंकर ने राकेश की हत्या की साजिश रची और इसमें अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया।

सोमवार देर रात को शंकर ने अपनी पत्नी अंजू से राकेश को फोन कराया और उसे सोनीपत सेक्टर 12 के सामने फाजिलपुर की गली नंबर 1 पर बुलाया। राकेश वहां पहुंचा तो शंकर व उसकी पत्नी ने उसकी चाकू घोंप कर व गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर सो गए।

फोन ने खोला राज, कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस को राकेश की हत्या के बाद परिजनों ने बताया कि रात को वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। परिजन सो गए थे और राकेश इसके बाद घर से चला गया। पुलिस ने इसके बाद राकेश के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने शंकर व उसकी पत्नी अंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पूरी वारदात से पर्दा हटा दिया। शंकर ने बताया कि राकेश अब उसकी पत्नी को ब्लैकमेल भी करने लगा था।

शरीर पर चाकू के 10 से अधिक वार
35 वर्षीय राकेश की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई है। उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। साथ ही गला भी रेता गया है। पूरे शरीर पर चाकू से गोदे जाने के 10 से ज्यादा निशान मिले हैं। सुबह शव पूरी तरह से लहूलुहान हालत में मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगाला और सबूत तलाशे।

मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का किया था कोर्स
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को मौके से ही बरामद कर लिया है। पिता नानकचंद ने बताया कि राकेश ने मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स किया हुआ था। साथ ही उसने हारट्रोन से कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया था। वह नौकरी मिलने का इंतजार कर रहा था।