हरियाणा की युवती की लंदन में हत्या, पति को ढूंढने के लिए पुलिस ने लगाए 60 से ज्यादा जासूस

 हरियाणा की युवती की लंदन में हत्या, पति को ढूंढने के लिए पुलिस ने लगाए 60 से ज्यादा जासूस
 
हरियाणा की युवती की लंदन में हत्या, पति को ढूंढने के लिए पुलिस ने लगाए 60 से ज्यादा जासूस
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के झज्जर की एक युवती की लंदन में हत्या कर दी गई। धारौली गांव की हर्षिता अपने पति पकंज के साथ लंदन के कॉर्बी में रहती थी। लेकिन 16 नवंबर को उसका शव बरामद हुआ। वहीं हर्षिता का पति फरार है। ब्रिटिश पुलिस अब हर्षिता के पति पंकज लांबा की तलाश में जुटी हुई है।

इसी साल हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 मार्च को धारौली गांव निवासी पंकज लांबा की शादी दिल्ली के मंगोलपुर निवासी हर्षिता ब्रेला के साथ हुई थी। दिल्ली में रहने वाली 24 साल की हर्षिता शादी के बाद पति पंकज के साथ अप्रैल 2023 में यूके चली गई। हर्षिता की बहन सोनिया के अनुसार, वह एक जगह काम करती थी और पंकज लंदन में एक स्टूडेंट था।

11 नवंबर को लापता हुई हर्षिता
हर्षिता के परिजनों के मुताबिक 10 नवंबर को हर्षिता से उनकी आखिरी बार बात हुई थी। जिसके बाद 11 नवंबर को उसके लापता होने की सूचना उन्हें मिली। पुलिस हर्षिता की तलाश में जुटी थी। इसी बीच 16 नवंबर को पूर्वी लंदन के इलफर्ड में एक कार की डिग्गी में हर्षिता का शव मिला। 

पति की तलाश में जुटी पुलिस 
लंदन पुलिस के मुताबिक, कॉर्बी निवासी पंकज लांबा पर हत्या का शक है। इस मामले के मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने खुलासा किया कि 60 जासूसों की एक टीम इस मामले पर काम कर रही है और पकंज की तलाश जारी है।