Haryana Winter Vacation: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान

 
हरियाणा के स्कूली बच्चों की हो गई मौज
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक रहने वाली है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी पुष्टि की है। सरकार का ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्दी ही विभाग इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर देगी। प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। 
 
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में सूखी ठंड पड़ेगी। बारिश और पहाड़ों पर चल रही ठंडी हवाओं से तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। इस सीजन में रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक पार 0.6 डिग्री तक पहुंच चुका है।

 
पिछले साल 20 जनवरी तक बंद रहे थे स्कूल
हरियाणा में पिछले साल ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी। शिक्षा विभाग ने कक्षा 3 तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया था।  हालांकि 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को 16 जनवरी से नियमित स्कूल आना अनिवार्य किया गया था।  


हर साल 15 दिनों की होती हैं छुट्टियां
हर साल सरकार की ओर से सर्दियों में 15 दिन की छुट्टियों की घोषणा की जाती है। हरियाणा सरकार इसी मामले में पत्र जारी कर शीतकाली अवकाश घोषित करती है।

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां होंगी। सभी स्कूल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे।