Haryana Winter Holiday: हरियाणा के इन जिलों में 20 जनवरी तक स्कूल होंगे बंद, बढ़ी छुट्टियां
इसी कड़ी में ठंड को देखते हुए प्रदेश में दो जिलों ने छुट्टियां घोषित कर दी है. जबकि सोनीपत में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. साथ ही, आज हरियाणा में स्कूल खुलने वाले है. सरकार ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों के आदेश थे आगे के आदेश DC अपने स्तर पर ले सकते है. इसी कड़ी में अंबाला- कुरुक्षेत्र, में छुट्टियां बढ़ा दी गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि अंबाला कुरुक्षेत्र में 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, जबकि 18 जनवरी को शनिवार है और 19 को रविवार तो अब स्कूल कहीं जाकर 20 तारीख तक ही खुलेंगे. यानी इन दो जिलों में 20 तक स्कूल बंद रहेंगे.
मौसम अलर्ट
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम आमतौर पर बदलते रहने की संभावना है। लगातार 2 कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बीच-बीच में बदलाव से इस दौरान कहीं-कहीं आंशिक बादल और अलसुबह धुंध भी संभावित है।
इसके अलावा 15 जनवरी व 18 जनवरी को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है, लेकिन बाद में मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है।