Haryana Winter Holiday: हरियाणा के अंबाला के बाद अब इस जिले में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
Jan 15, 2025, 22:09 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Winter Holiday: हरियाणा में कल से स्कूल खुलने वाले है लेकिन लगातार पड़ रही ठंड के कारण अंबाला जिले के सभी सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में 16 व 17 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी है. वहीं
जिला मजिस्ट्रेट, कुरूक्षेत्र के आदेशानुसार घने कोहरे और ठंड के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल दो दिन यानी 16 और 17 जनवरी, 2025 को बंद रहेंगे।
अत: सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा अधिकारी,
कुरूक्षेत्र
As per the orders of the District Magistrate, Kurukshetra all government and private schools shall remain closed for two days i.e. on 16th and 17th January, 2025 due to dense fog and cold weather conditions.
So, all Block Education Officers are hereby directed to ensure the strict compliance of the above said orders in letter & spirit.
District Education Officers,
Kurukshetra