हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शराब पिलाकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले युवक को शराब पिलाई और फिर उसके बाद पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। फिर शव को पहाड़ी पर ले जाकर पत्थर के नीचे दबा दिया। पति की मौत के बाद महिला प्रेमी संग भाग गई।
मृकर शव 6 दिन बाद माँगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी। जिसके दो बच्चे भी थे।
अनीशा तैयब के अपने मायके में ही रहती थी। इसी दौरान अनीशा का रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गया। जब तैयब ने दोनों को एक साथ देख लिया तो उसने अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे, अपनी मां के पास रहेंगे।
लेकिन अनीशा नहीं मानी, इसके बाद से 6 सालों से वह तैयब से अलग रह रही थी। लेकिन रवि और उसका अफेयर चल रहा था। बीते सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर दोनों फरार हो गए। 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है। वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और उसकी भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त से सख्त पुलिस कानूनी कार्रवाई करें।