हरियाणा में प्रॉपर्टी हथियाने के लिए पत्नी और बेटी ने रची खौफनाक साजिश, बेटे के दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया पति का मर्डर
इस मामले में जानकारी देते हुए सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बीरण गांव निवासी एक महिला सुरता देवी ने तोशाम पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया कि महेंद्र के 3 बच्चे हैं। बड़ी बेटी सविता की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी मनीषा अपनी मां के साथ रहती थी। वहीं, उसका इकलौता बेटा सुमित हाल ही में आर्मी में भर्ती हुआ है।
4 जून को हुई थी हत्या
सुरता देवी ने बताया कि 4 जून को उनका बेटा महेंद्र कुमार खेत में जानवरों को दाना और रोटी देने गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद महेंद्र के ताऊ ने बताया कि उसकी हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महेंद्र की हत्या के शक में पुलिस ने उसकी पत्नी रानी देवी और छोटी बेटी मनीषा को हिसार के आजाद नगर से हिरासत में लिया।
इस वजह से रची हत्या की साजिश
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की वजह बताई। रानी देवी ने बताया कि उसके पति से उसकी बनती नहीं थी, इसलिए वह उसे छोड़कर बेरी गांव में अपनी बेटी मनीषा के साथ रहती थी। वह चाहती थी कि उसका पति महेंद्र अपनी जायदाद उसके नाम पर कर दे, लेकिन महेंद्र ऐसा करने को तैयार नहीं था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।
मृतक की पत्नी, बेटी और तीन आरोपी गिरफ्तार
प्लान के अनुसार मनीषा ने अपने भाई सुमित के जानने वाले तीनों आरोपी नरेश, सुरेश और सुनील को इसके लिए तैयार किया। इसके बाद जब महेंद्र खेत में गया, तब उसे अकेला पाकर आरोपियों ने उसके सिर पर वार कर उसे मार डाला। तीनों आरोपियों ने भी पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने रानी और मनीषा के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल तीनों आरोपी नरेश, सुरेश और सुनील अब पुलिस की गिरफ्त में है।