Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून पड़ा कमजोर, देखें कब होगी बारिश?

हरियाणा में मानसून कमजोर पड़ रहा है। मानसून के कमजोर होने से बारिश भी कम हो रही है।
 
हरियाणा में मानसून पड़ा कमजोर, देखें कब होगी बारिश?
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून कमजोर पड़ रहा है। मानसून के कमजोर होने से बारिश भी कम हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मानसूनी गतिविधियों में कमी के कारण गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। 


बता दें कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने और नमी वाली हवाएं में कमी आने की संभावना से राज्य में 25 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क, परंतु उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
 

सीजन में अब तक 390.4 MM बारिश

प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे में 15.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। सीजन में अब तक 390.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से महज 3 फीसदी ही कम है। जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है।