Haryana Weather Update: हरियाणा में आज से 2 सितंबर तक रोजाना होगी हल्की बूंदाबांदी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में 2 सितंबर तक रोजाना एक से दो बार बूंदाबांदी होती रहेगी। हालांकि, मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें, तो प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिसके चलते मौसम विभाग ने किसी कलर कोड का कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है।
चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है प्रदेश में 28 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में एक से दो बार हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं आज यानी बुधवार के तापमान की बात करें तो आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन भर मौसम साफ रहेगा। कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए है। कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरम-मरज के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मंगलवार को सबसे कम रहा पंचकूला का तापमान
मंगलवार को पंचकूला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार अंबाला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इस साल प्रदेश में 30 प्रतिशत कम हुई बारिश
बता दें कि हरियाणा में अगस्त माह तक साल 2023 में इस अवधि में हुई बारिश की तुलना में 30 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, सोमवार को दिन के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है