Haryana Mousam Update: हरियाणा के सभी जिलों में होगी जोरदार बारिश, 2 दिनों तक जमकर बरसेंगे मेघा
Haryana Mousam Update: हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
हिसार के मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया कि 26 दिसंबर को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है उस से 27-28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 22 दिसंबर की रात और 23 दिसंबर को दिन में बारिश हुई है। वहीं 24 दिसंबर यानि आज भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
अब मौसम विभाग चंडीगढ़ की तरफ से भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होगी।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हल्की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। हल्की बारिश के बाद गेंहू और सरसों की फसलों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है।