Haryana Weather Update: हरियाणा के 6 जिलों में कल जमकर बरसेंगे बादल, जानें 3 सितंबर को कहां- कहां होगी बारिश
Haryana Weather Update: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कल प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
दरअसल, आईएमडी चंडीगढ़ ने दो सितंबर को प्रदेश के मौसम की ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसके हिसाब से प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होगी। जहां दो सितंबर को जहां कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं 3 सितंबर यानी मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम की रिपोर्ट की मानें, तो 3 सितंबर को यमुना नगर, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और जींद में भारी बारिश होगी। इसके चलते इन छह जिलों में हैवी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल कितना रहेगा हरियाणा का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है।