Haryana Weather Update: हरियाणा में देर रात जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना, जानें आज बारिश होगी या नहीं?
Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में सोमवार की रात और मंगलवार तड़के झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि, कई इलाकों में बारिश से जलजमाव की स्थति बनी हुई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञ ने आज भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक, मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन का कहना है कि पूर्वी राजस्थान पर डिप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक कमजोर कैटेगरी का पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान पर एक्टिव है। इनका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। हरियाणा में सोमवार को पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में जमकर बारिश हुई। जिन इलाकों में बारिश हुई उनमें महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, फतेहाबाद,हिसार,सिरसा, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी,नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल है।
28 और 30 के बाद एक बार फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विशेषज्ञ की मानें, तो मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा। वहीं अति तीव्र निम्न दबाव का क्षेत्र (डिप डिप्रेशन) गुजरात में एंट्री कर लेगा। इसकी वजह से 27 और 28 को कहीं-कहीं विशेषकर दक्षिणी जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 28 अगस्त और 30 अगस्त के बाद एक बार फिर हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में मौसम फिर से एक्टिव हो सकता है।
एक जून से अब तक 20 प्रतिशत कम हुई बारिश
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि जब मानसून टर्फ रेखा राजस्थान पर होती है तो हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में मानसून एक्टिव हो जाता है। वहीं जब मानसून टर्फ रेखा हरियाणा पर होती है तो बाकी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो होती है। हरियाणा में अगस्त में अभी तक सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि, अगर 1 जून 2024 से देखें तो प्रदेश में अब तक सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।