Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, देखें आज कहां-कहां होगी बारिश?

 
हरियाणा में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, देखें आज कहां-कहां होगी बारिश?
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। मानसूनी हवाएं फिर सक्रिय होने से 5 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने रविवार को बताया कि मानसून ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

2 से 5 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में 2 सितंबर रात से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में तेज हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इस दौरान कुछ एक जगहों पर तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश का मानसून कोटा पूरा नहीं हुआ है। 

हरियाणा में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त महीने में सामान्य से 26% ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 2004 में सामान्य से 49% कम बारिश हुई थी। वहीं, 2014 में अगस्त में सामान्य से 80 और 2009 में सामान्य से 79% कम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून 15 सितंबर को लौट जाएगा। 

News Hub