Haryana Weather Update: हरियाणा के 4 जिलो में हैवी रेन का अलर्ट, जानें आज कहां- कहां होगी बारिश
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। वहीं शाम तक पंचकूला में भी भारी बारिश की संभावना है।
4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी दादरी तेज बारिश की संभावना है। वहीं आज शाम तक पंचकूला में तेज बारिश हो सकती है।
16 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है। वहीं आज 4 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, इसके अलावा कई शहरों में हल्की बूदांबांदी की संभावना है।
गुरुग्राम में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में हुई। यहां बारिश 17 MM रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में 5 MM, करनाल में 4 में MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इनके अलावा 8 जिले ऐसे रहे जहां, हल्की बूंदाबांदी हुई। अन्य जिलों में बारिश नहीं हुई, हालांकि बादल छाए रहे।