Haryana Weather Update: हरियाणा में सुबह-शाम हो रहा ठंड का अहसास, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। मानसून सीजन खत्म होने के बाद से ही हरियाणा में ठंड का अहसास होने लागा है। सुबह और शाम को ठंड महसूस हो रही है। लेकिन दिन में निकलने वाली धूप गर्मी का अहसास भी करा रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाए रहने की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 23.24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.08 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
1 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ़
मौसम विभाग का मानना है कि 1 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. मौसम में शुष्की बरकरार रहेगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. अगले महीने के पहले सप्ताह में सर्दी के मौसम का आगमन हो जाएगा. कल 27 अक्टूबर को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदूषण के चलते प्रदेश में PM 10 में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है.
प्रदूषण से बिछड़े हालात
फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रेप 2 लागू हो चुका है. लगातार प्रदूषण के चलते हैं आबो- हवा खराब हो चुकी है. गुरुग्राम में AQI 500 और फतेहाबाद में AQI 406 तक पहुंच गया. पराली जलाने के 13 नए मामले दर्ज किए गए. लापरवाही बरतने के आरोप में 11 अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा चार्ज शीट भी दर्ज़ की गई. 383 अधिकारियों को नोटिस थमाए जा चुके हैं. 26 कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं.