Haryana Weather Update: हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

 
हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी
WhatsApp Group Join Now


 हरियाणा में ठंड का कहर जारी है। शीतलहर की वजह से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। लेकिन प्रदूषण का स्तर भी फिर से बढ़ने लगा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

आज भी मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन के मुताबिक अगले सप्ताह से ऊपरी वायुमंडल की जेट धाराएं दक्षिणायन हो जाएगी। इससे आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ भी मध्यम श्रेणी में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हो जाएगा। पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में तेज गति से हवाएं चलने से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इससे ठंड में प्रचंड बढ़त होने की संभावना है। इसके साथ ही दिसंबर अंत के बाद जनवरी के पहले पखवाड़े में ठंड अपना विकराल रूप दिखाएगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जिसके बाद ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है।